विपुल कनैया, राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस भवन से एक रैली निकाली और यह रैली शहर के मुख्य चौक चौराहे और मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां कांग्रेसियों के द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें महिला और पुरुष शामिल थे। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा इस रैली में जिले के कई कांग्रेसी विधायक सहित जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस के आला नेता मौजूद थे।
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों के ऊपर कार चढ़ाए जाने के मामले और किसानों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने आज रैली निकाली और प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेसियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया उनसे अभद्र व्यवहार किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी वहां नहीं जाने दिया गया जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया। साथ ही कांग्रेसी नेता ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान विरोधी बिल को केंद्र की मोदी सरकार को वापस लेना चाहिए और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी से किए गए दुर्व्यवहार की हम निंदा करते हैं और कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है।