कांग्रेस नेताओं ने सब्जेश्वर भेरूनाथ को पूजा, फिर ड्रेनेज लाइन के काम का किया शुभारंभ

इंदौर। वार्ड न 69 के अंतर्गत आने वाले ओल्ड राज मोहल्ला व सब्जी मंडी व सब्जी मंडी के पीछे चौक में विगत कई वर्षों से ड्रेनेज लाइन नही होने से क्षेत्र के रहवासी परेशान हो रहे थे जिसकी शिकायत घनश्याम जोशी प्रवक्ता इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी को की थी तो घनश्याम जोशी, ने पंद्रह दिन पहले नगर निगम के अधिकारियों व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर बुलवा कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा था तब मौके पर ही नक्शा देख कर और पाईप लेबलिंग करके कार्य करने के लिए कहा था लेबलिंग का काम पूरा हो गया है और आज ड्रेनेज लाइन डालने के काम का शुभारंभ किया गया यह ड्रेनेज लाइन लगभग एक हजार फीट के आस पास डलेगी और तीन तरफ डलेगी शुभारंभ करने के पहले सब्जेश्वर भैरूनाथ फूलमाला, नरियल अगरबती प्रसाद चढ़ा कर पूजा की गई जिसमे हिंदु, मुसलमान व अन्य धर्म के लोग शामिल हुए फिर घनश्याम जोशी, संजय बाकलीवाल, सुनील सिंह सोलंकी ने गेती फावडे, तगारी, व अन्य औजारों की पूजा करके पांच गेती चलाई गई इस दौरान तेजु वर्मा, आफताब भाई, रणजीत चौहान,शमसुदीन नेताजी, रफीक मनियार, बलराम वर्मा, अकबर भाई, तहीर अहमद, जय्यु महाराज, मौलाना आजम, सूर्यप्रकाश पुरी, शोएब भाई, मकबूल अहमद,ओमप्रकाश पुरी, वाहिद खान, सुनील जोशी, कुतुब भाई, विजय शर्मा, जमील अहमद, नंदु भाई, राकेश मोहन, विक्की जैन, रामु शर्मा, ओम वर्मा, मो आसिफ, फारूक खान, जकी अहमद, राजेश शर्मा सचिन जोशी व अन्य रहवासी उपस्थित थे ड्रेनेज लाइन के काम का शुभारंभ होने से रहवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है और सभी ने घनश्याम जोशी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *