सरदार बलवीर सिंह जुनेजा की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने किया नमन

रायपुर । -रायपुर नगर पालिक निगम में वर्ष 1994 से लेकर 1999 के मध्य नगर के प्रथम नागरिक महापौर रहे स्वर्गीय सरदार बलवीर सिंह जुनेजा को आज उनकी जयन्ती पर राजधानी शहर में इंडोर स्टेडियम परिसर में स्थित उनकी मूर्ति के समक्ष सादर नमन करने नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने जोन क्रमांक 4 के सहयोग से आयोजन रखा. इस संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से रायपुर नगर के पूर्व महापौर स्वर्गीय सरदार बलवीर सिंह जुनेजा का उनकी जयन्ती पर सादर नमन करते हुए मूर्ति स्थल पर आदरांजलि अर्पित की.। महापौर एजाज ढेबर ने पूर्व महापौर सरदार बलवीर सिंह जुनेजा को जयन्ती पर नमन करते हुए कहा कि स्वर्गीय बलवीर सिंह जुनेजा ने रायपुर नगर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण नगर निगम रायपुर की ओर से जनहितकारी संकल्प लेकर स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवाया. इंडोर स्टेडियम बनने पर जब बीरी भैया के नाम से रायपुर नगर में सुप्रसिद्ध रहे बलवीर सिंह जुनेजा का संकल्प पूरा हुआ, तो उनका स्वर्गवास हो चुका था, उनकी पुण्य स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने नगर निगम रायपुर ने इंडोर स्टेडियम का नामकरण सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम करने एवं परिसर में नगर निगम रायपुर में लोकप्रिय महापौर रहे बीरी भैया की मूर्ति की स्थापना करवाई, ताकि समस्त राजधानीवासी वर्ष 1994:से 1999 तक रायपुर नगर के महापौर रहे सरदार बलवीर सिंह जुनेजा के इंडोर स्टेडियम सहित जनहितकारी विकास कार्यों, नगर हित में उनकी सदैव सकारात्मक सोच एवं पहल की जानकारी सहजता एवं सरलता से प्राप्त कर सकें एवं बीरी भैया के जीवन से रायपुर नगर हित के कार्य में सकारात्मकता के साथ प्रत्यक्ष भागीदार बनने का प्रेरणा शक्ति प्राप्त कर सकें. इस संक्षिप्त आयोजन में रायपुर नगर के पूर्व महापौर सरदार बलवीर सिंह जुनेजा को जयन्ती पर मुख्य रूप से रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष एवं रायपुर नगर के पूर्व महापौर सरदार बलवीर सिंह जुनेजा के अनुज भ्राता  कुलदीप सिंह जुनेजा, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष  आकाश तिवारी,नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष  श्रीकुमार मेनन, नगर निगम जोन क्रमांक 5 के जोन अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन क्रमांक 7 के जोन अध्यक्ष मनीराम साहू,वार्ड पार्षद  उत्तम साहू, एल्डरमेन  अफरोज अंजुम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि  देवेन्द्र यादव, नगर निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने मूर्ति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *