इंदौर। प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, ने आरोप लगाया कि लॉक डाउन के चलते निगम द्वारा राशन की घर पहुंच सेवा करवाई जा रही है,जिसमे आटा, तेल,दाल,शक्कर ,सहित कई तरह के राशन का सामान दिया जा रहा है,मगर शासन द्वारा समान की दर तय नही की गई है,जिसके कारण व्यपारियो द्वारा भारी लूट की जा रही है। वैसे ही आम आदमी परेशान है,उसके ऊपर महंगाई की मार की जा रही है, जबकि शासन द्वारा समान की दर तय की जाना चाइये,शक्कर तो 36 से 38 रुपये किलो है,वो 43 रुपये किलो दी जा रही है। तेल 95 रुपये किलो का उसके 105 से 110 रुपये किलो लिए जा रहे है,दाल 75 रुपये किलो की 105 रुपये किलो दी जा रही है। आटा 240 रुपये का 10किलो का 300 रुपये का 10 किलो दिया जा रहा है,ओर भी कई सामानों मैं भारी लूट की जा रही है,ये शासन का प्रयास अच्छा है,मगर व्यपारियो द्वारा इसका गलत फायदा उठाया जा रहे है। निगम द्वारा दी जा रही सूची मैं दर का भी उल्लेख किया जाना चाइये ताकि इस आपदा के समय आम आदमी को सुविधा के साथ सही दर में राशन भी उपलब्ध हो।