इंदौर। विधानसभा क्षेत्र 1 इंदौर की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। यहां की तासीर समझने वालों को पता है कि यहां निर्णय लेने वाला वोट बैंक यादव समाज का है। कई चुनाव में यादव समाज ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को अपने पहले चुनाव में समाज का साथ मिला यही कारण रहा कि उन्होंने बड़े अंतर से अपनी जीत हासिल की। इस बार बीजेपी ने राष्ट्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय को मैदान उतार दिया है। ऐसे में यहां यादव समाज के वोटों को मैनेज करने पर दोनों पार्टियों का फोकस है। बीजेपी अपने स्तर पर यादव समाज के वोटों का गणित जमाने में लगी है तो कांग्रेस ने यहां से समाजसेवी और कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव को विधानसभा क्षेत्र एक में समन्वयक बना के भेज दिया। सामाजिक गणित बेहतर जानने वाले राकेश सिंह यादव का यहां दखल है। यही कारण है कि उन्हें ये जिम्मेदारी सीधे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारे पर दी गई है। अब देखना ये है कि श्री यादव इस बार किस तरह से सामाजिक वोटों का बैलेंस कांग्रेस के पक्ष में कर पाते हैं। फिलहाल एक नम्बर में इस वोट बैंक को जो साध लेगा वो जीत के करीब होगा।