नई दिल्ली/ भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग समुदायों की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक विशेष ओबीसी एडवायजरी काउन्सिल का गठन किया है । मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव को इस काउन्सिल का सदस्य नियुक्त किया गया है । 22 सदस्यीय इस विशेष ओबीसी एडवायजरी काउन्सिल में समूचे देश के कांग्रेस के वरिष्ठ पिछड़ा वर्ग के नेताओं को शामिल किया गया है ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कार्यरत यह काउन्सिल ओबीसी के मुद्दों पर रणनीतिक दिशा निर्देश प्रदान करेगी । इसकी पहली बैठक बड़ी जल्दी आयोजित होगी । इस बैठक में आगामी कार्ययोजना एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जाएगा ।
कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के ये नेता हैं काउन्सिल सदस्य
इस काउन्सिल में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया , राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट , बी. के. हरिप्रसाद, गुरदीप सप्पल, अरुण यादव, वी. नारायणस्वामी, अमित चावड़ा, महेश गौड़ , वीरप्पा मोइली, पूनम प्रभाकर, श्रीकांत जेना, अजय कुमार लल्लू, श्रीमती सुभाषिनी यादव, श्रीमती एस. ज्योतिमणि, विजय वेट्टीवार, धर्मेंद्र साहू, श्रीमती हिना कावरे और अदूर प्रकाश को सदस्य नियुक्त किया गया है । इस काउन्सिल के कन्वेनर ए.आय.सी.सी. ओबीसी विभाग के चेयरमेन अनिल जयहिन्द और सचिव जितेन्द्र बघेल हैं । मप्र के ओबीसी नेताओं और कार्यकर्ताओं
के साथ वरिष्ठ नेता अनिल यादव एडवोकेट , प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौकसे और प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने अरूण यादव को इस काउन्सिल का सदस्य नियुक्त किये जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है ।


