किशोर महंत , कोरबा(पाली)। हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़बुड़ की निर्वाचित सरपंच हरेलीबाई द्वारा ग्राम पंचायत के अलावा नगर पालिका परिषद दीपका के वोटर लिस्ट में भी नाम शामिल होने के पश्चात कूटरचना करते हुए रिटर्निंग अधिकारी से मिले क्लीन चिट के कारण बुड़बुड़ पंचायत से नामांकन दाखिल कर और चुनाव लड़कर सरपंच निर्वाचित हुई।मामले में कलेक्टर से लिखित शिकायत कर जांच एवं सरपंच का निर्वाचन रद्द करने मांग किया गया है।
इस संबंध पर बुड़बुड़ निवासी तिरिथराम द्वारा कलेक्टर को सौपें गए अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में बुड़बुड़ पंचायत से कुल 03 प्रत्याशी सरपंच के लिए खड़ी हुई थी।जिसमे उसकी पत्नी त्रिवेणीबाई भी शामिल थी।सरपंच प्रत्याशी हेतु नामांकन दाखिल करते समय ग्राम की हरेलीबाई ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान त्रिवेणीबाई ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष लिखित आपत्ति जताई थी कि हरेलीबाई का नाम ग्राम पंचायत के अलावा नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक- 20 में भी दर्ज है।तथा नगरीय निकाय चुनाव के दौरान वह मतदाता भी रह चुकी है।जिसका नामांकन निरस्त किया जाए।लेकिन रिटर्निग अधिकारी ने नामांकन निरस्त नही किया।और इस प्रकार उक्त अधिकारी से मिले क्लीन चिट के कारण अभियर्थी हरेलीबाई ने कूटरचना करते हुए सरपंच का चुनाव लड़ा तथा निर्वाचित हुई।त्रिवेणी के पति तिरिथराम ने इस आशाय की शिकायत कलेक्टर से करते हुए उचित जांच कर सरपंच का निर्वाचन रद्द करने मांग किया है।
*कूटरचनाकारी सरपंच हरेलीबाई के देवरानी एवं निवर्तमान सरपंच संतोषी बिंझवार पर समग्र विकास के लाखों की वसूली लंबित-* बीते पंचायत कार्यकाल के दौरान ग्राम बुड़बुड़ की सरपंच रही संतोषी बिंझवार पर वर्ष 2014-15 में समग्र विकास योजना के राशि पर भ्रष्ट्राचार किये जाने के मामले में 08 लाख 29 हजार 05 सौ 89 रूपए की वसूली राशि प्रशासन से लंबित है।हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में संतोषी बिंझवार ने पुनः सरपंच प्रत्याशी हेतु अपना नामांकन दाखिल किया लेकिन उनका लाखों का वसूली बकाया होने के कारण नामांकन निरस्त कर दिया गया।इस दौरान संतोषी बिंझवार ने अपनी जेठानी हरेलीबाई की ओर से सरपंच के लिए नामांकन दाखिल कराया।जिसमे भी कूटरचना को अंजाम देते हुए जीत हासिल की गई।ग्रामीण तिरिथराम द्वारा निवर्तमान सरपंच संतोषी बिंझवार से राशि वसूली किये जाने संबंधित शिकायत पूर्व में भी किया गया था।जिसमे अबतक कार्यवाही नही हुई और लाखों की वसूली लंबित है।जहाँ कलेक्टर से वर्तमान सरपंच का निर्वाचन रद्द करने किये गए शिकायत में निवर्तमान सरपंच से बकाया राशि की वसूली का मांग पुनः किया गया है।
*कार्यवाही नही हुई तो जाएंगे न्यायालय:-* इस संबंध पर तिरिथराम का कहना है कि वर्तमान निर्वाचित सरपंच हरेली बाई द्वारा कूटरचना करते हुए और रिटर्निंग अधिकारी के संरक्षण में चुनाव जीती है।जिनका निर्वाचन रद्द करने कलेक्टर से लिखितमय शिकायत किया गया है।यदि इस दिशा पर कोई कार्यवाही नही होती है तब मजबूरन न्यायायलय के शरण में जाना पड़ेगा।