कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने खालवा क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखीं

बाल किशन यादव , खालवा।  प्रदेश में इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल जिलों को छोड़कर शेष अन्य जिलों में 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान बिना भीड़भाड़ के सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य समस्त सुरक्षात्मक उपायों का उपयोग करते हुए उपार्जन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए है। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने खालवा क्षेत्र के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.के. शुक्ला, उपायुक्त सहकारिता पाटनकर, एसडीएम हरसूद श्रीमती आरती सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।         
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जसवाड़ी व भगवानपुरा के उपार्जन केन्द्र भी देखें, जहां उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी के दौरान सेनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था रखें, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होंने भगवानपुरा में भी तैयारियां देखी तथा नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि चेक लिस्ट अनुसार एक-एक निर्देश का पालन सुनिश्चित किया जाये तथा वे स्वयं जाकर अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान निर्देश दिए कि खरीदी के लिए किसानों को एस.एम.एस. के माध्यम से यह सूचना दी जाए कि वे किस दिनांक को तथा किस पारी में समर्थन मूल्य केन्द्रों पर अपनी फसल बेचने के लिए आना हैं। साथ ही यह सुनिश्चित भी किया जाये कि किसान उसी दिन तथा उसी पारी में आया है कि नही । उन्होंने कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि प्रतिदिन लगभग 10 से 12 किसानों को खरीदी के लिए बुलाया जाए।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम रांजनी में उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया तथा दुकानदार को सूचना पट लगाने तथा ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराने के निर्देश दिए। रांजनी में उन्होंने गेहूं खरीदी केन्द्र पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं तो पाया गया कि उपार्जन केन्द्र के पास स्थित गोदाम में किसान के गेहूं भरे हुए हैं तथा आसपास बहुत गंदगी थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि गोदाम से निजी गेहूं आज ही हटवाये जाये और उपार्जन केन्द्र के आसपास साफ सफाई कराई जाये, यदि ऐसा नही किया जाता है तो इस उपार्जन केन्द्र को निरस्त किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने खारकलां में भी उपार्जन केन्द्र जाकर व्यवस्थाएं देखीं तथा निर्देश दिए कि चेक लिस्ट अनुसार उपार्जन केन्द्रों पर छांव के लिए शेड, पेयजल, शौचालय, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर या यूपीएस, नमी मापक यंत्र पर्याप्त मात्रा में बारदान, सिलाई के लिए सूतली व सूजा जैसे सभी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। ग्राम खालवा में उपार्जन केन्द्र पर भी कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने व्यवस्थाएं देखीं। क्षेत्रीय विधायक  विजय शाह भी इस दौरान मौजूद थे। श्री शाह ने बताया कि उपार्जन केन्द्र पर सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कोठा रैयत स्थित उपार्जन केन्द्र भी देखां और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *