कलेक्टर एल्मा ने उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारियों के निरीक्षण हेतु नियुक्त किए 87 नोडल अधिकारी

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के 89 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारियों संबंधी निरीक्षण के लिए 87 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। साथ ही निर्देशित किया कि वे चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन आगामी 30 अक्टूबर तक खाद्य कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही ई.मेल आईडी dhamtaricgfood@gmail.com में भी प्रतिवेदन भेजने कहा गया है।
खाद्य शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपार्जन केन्द्रों के लिए स्थल चयन, साफ-सफाई, फेंसिंग, विद्युत व्यवस्था, कम्प्यूटर सेट्स, प्रिंटर, यूपीएस, जनरेटर इत्यादि चालू हालत में है अथवा नहीं। इसके अलावा आर्द्रतामपी यंत्र का केलिब्रेशन, तौल के लिए कुल कांटा-बांट सेट्स की उपलब्ध संख्या, कांटा-बांट का नापतौल विभाग से सत्यापन का दिनांक, बारदानां की उपलब्धता, नए बारदाने, पीडीएस बारदाने, पुराने बारदाने, नए बारदानों में लगाए जाने वाले स्टेनसिल की व्यवस्था, रंग एवं सुतली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा उपार्जन केन्द्रों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर्मचारियों, हमालों की व्यवस्था सहित फड़ में भण्डारण के लिए उपलब्ध रकबा, खरीदी केन्द्र में बफर लिमिट की मात्रा, उपलब्ध चबूतरों की संख्या इत्यादि सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही तारपोलिन की आवश्यकता, उपलब्धता, डेनेज की व्यवस्था, किसान पंजीयन की स्थिति, निकटतम संग्रहण केन्द्र का नाम एवं दूरी, प्राथमिक उपचार पेटी, पेयजल की व्यवस्था सहित समर्थन मूल्य प्रदर्शन के लिए बैनर/पोस्टर लगाना इत्यादि निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *