बंसल ने कहा “लॉक डाउन” का अर्थ कर्फ्यू नहीं, आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं की आपूर्ति, भंडारण, वितरण बाधित नहीं होगा
यशंवत गिरी गोस्वामी,- धमतरी । जिले में लॉक डाउन की स्थिति पर कलेक्टर रजत बंसल ने जिला वासियों से शांति व्यवस्था कायम रखने, शासन के निर्देशों के संबंध में भ्रमित नहीं होने एवं एहतियात बरतने का आव्हान किया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिले में आज भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के प्रभावी होने के उपरांत पूर्व में जारी आदेश के अनुसार आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की उपलब्धता, भंडारण, वितरण और परिवहन में छूट दी गई है, जो यथावत रहेगी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च की समय सीमा में राज्य शासन के आगामी आदेश के उपरांत वृद्धि संभाव्य है। कलेक्टर ने आमजनता से घर पर सुरक्षित ढंग से रहने, भयाक्रांत नहीं होने तथा शासन के नियमो के परिपालन में अपेक्षित सहयोग कर वैश्विक आपदा से अपने परिवार, समाज, प्रदेश और देश को सुरक्षित करने की अपील की है।।