रायपुर। महाकुंभ में स्नान के लिए मंत्री और विधायकों संग सीएम विष्णुदेव साय आज प्रयागराज रवाना हुए। इस दौरान माना हवाई अड्डे में सीएम ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ सरकार और मंत्रिमंडल, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। हमने वहां पर छत्तीसगढ़ की ओर से पवेलियन भी लगाया है। छत्तीसगढ़ से जो लोग वहां जा रहे हैं उनके लिए वहां रहने और खाने की मुफ्त सुविधा दी जा रही है।


