भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान शिवराज खुद ही अपने कपड़ों को धो रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि कपड़े धोने से मुझे काफी फायदा हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा, चूंकि मैं कोविड पॉजिटिव हूं, इसलिए मैं अपने कपड़े खुद धो रहा हूं। इससे मुझे बहुत फायदा हुआ है। फिजियोथेरेपी सेशन के बाद भी मैं अपनी मुठ्ठी नहीं बांध पा रहा था, क्योंकि हाल ही में ऑपरेशन हुआ था। लेकिन अब यह पूरी तरह से ठीक है।
मेरी सभी साथियों से अपील है संपर्क में आए सभी लोग कोरोना जांच करवाएं
बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटीन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।’