रायपुर। छ्ग के सीएम भूपेश बघेल ने आज शिवरी नारायण में एक समाज के सम्मेलन के मंच से छत्तीसगढ़िया अंदाज में सामान्य लोगों से बातचीत करते हुए जिले के कलेक्टर तारणप्रकाश सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा – नवा कलेक्टर हे, अच्छा काम कर ही.. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मंच से कहा कि आने वाले समय में जिला का विकास तेजी से होगा।आपके जिला में नवा कलेक्टर आ गे हे। लकठा परोस के रहइया हे, बिलासपुर के हे। अच्छा काम करही। ये ह पहिले मोर पास रहिस.. जनसम्पर्क में डीपीआर के साथ सह आयुक्त रहिस बाद में एला राजनांदगाँव कलेक्टर बना के भेजे रहेन… वहाँ ले आप मन के जिला में भेजे हों… तब जनता जनार्दन की तरफ़ से आवाज आई … तारण साहेब पहिली हमर जिला में जिला पंचायत के सीईओ ऱह चुके हे… तब सीएम ने कहा इहा के जिला पंचायत सीईओ रह चुके हे, तब तो कलेक्टर बनकर अउ सुघर काम करहि…अब निरन्तर विकास हो ही। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में कलेक्टर से पहले तारन प्रकाश सिन्हा, जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक थे। यहाँ यह बताना जरुरी है कि सीएम बनते ही पहला आदेश तारण सिन्हा का ही जनसम्पर्क में किया था। सिन्हा, सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी भी रहे थे। वैसे वे पहले मुख्य सचिव के सचिव भी ऱह चुके हैँ। याने मुख्यमंत्री तथा प्रशास निक मुखिया के सचिव की जिम्मेदारी सम्हालने वाले संभवत: पहले अफसर होंगे। बतौर कलेक्टर जांजगीर उनका दूसरा जिला है।