गांधी जयंती पर प्रगतिशील यादव महासंघ का स्वच्छता अभियान एवं पौधा रोपण

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ का महिला विंग प्रगतिशील यादव सखी-संवाद मंच [ प्रयासम ] द्वारा आज, शनिवार 02 अक्टूबर 2021 को गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में बापू के छायाचित्र पर माल्यार्पण पश्चात, जी ई रोड स्थित महासंघ के कार्यालय शहीद स्मारक भवन में स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की साफ-सफाई पश्चात पुरखों की स्मृति में आम, नीम, अशोक, कदम और बरगद के पौधे रोपित कर अपने दिवंगत बड़े बुजुर्गों को हरित क्रांति का तर्पण दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती संध्या यादव, लालती यादव, श्रीमती सोनिया यादव और अनीता यादव ने अपने उदगार रखे।   

*प्रयासम* की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अरुणा श्रीकांत यादव ने कल संपन्न वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर आज संगठन के अध्यक्ष  राम मणि यादव  एवम  सुखनंदन प्रसाद यादव  तथा  एल.पी. गोपाल  को वरिष्ठ नागरिक जन के सम्मान से विभूषित कर पुष्पगुच्छ भेंट किया। महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने आगामी 07 नवंबर 2021 रविवार को दीपावली मिलन समारोह के साथ नारी शक्ति समागम के आयोजन होने की जानकारी देते हुए सूचित किया की, मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ का गौरव पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव जी होंगी जो *एक नारी सब पर भारी* कहावत को कैसे चरितार्थ किया जाता है उस पर प्रकाश डाल यादव समाज की नारी शक्ति को सही दिशा और दशा प्रदान करेंगी ।   

वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में श्रीमती भारती यादव, नम्रता यदु, आरती यादव, चित्रकला यादव, सरिता यदु, रिंकी यादव ने अहम भूमिका निभाई तथा उनके सहयोगी के रुप में  जितेंद्र यादव,  अजय यादव,  तेज बहादुर यादव,  रामकुमार यादव का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा। मंच संचालन एवं संयोजन  रजनीश कुमार यादव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *