पाखंजुर में शुरू हुई नालों की सफाई, जलभराव की समस्या से मिलेगी लोगों को राहत

बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : पाखंजुर में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। गत 15 दिनों पूर्व से नगर पंचायत द्वारा मानसून की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ताकि मानसून लगने के साथ लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। पाखंजुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत छोटे-बड़े नालियों की सफाई की जा रही है। जिले कांकेर के पाखंजुर में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। गत 15 दिनों पूर्व से नगर पालिका द्वारा मानसून की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

ताकि मानसून लगने के साथ लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।पाखंजुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत छोटे-बड़े नालियों की सफाई की जा रही है।जिसके तहत 15 दिन पहले से जेसीबी व मजदूरों के माध्यम से छोटे बड़े नालियों की सफाई की जा रही है।साथ ही नालियो का निर्माण भी की जा रही है।
सबसे महत्वपूर्ण जो बड़ी नालियां हैं।जहां से पूरे शहर का गंदा पानी निकलता है।उसकी प्राथमिकता से सफाई की जा रही है।जिससे शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।

1 सप्ताह तक और चलेगा सफाई अभियान

नगर पंचायत पाखंजुर के नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने बताया कि 15 दिनों से यह सफाई अभियान शुरू किया गया है।आने वाले 1 सप्ताह तक यह अभियान और चलेगा।उन्होंने बताया कि बड़े नालियों को हम प्राथमिकता से सफाई कर रहे हैं।जेसीबी के माध्यम से कचरा निकाला जा रहा है।
बीते 1 साल में बहुत बड़े स्तर पर सफाई की जा रही है। शहर में नहीं होगी जलभराव की स्थिति नालियों में भारी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा जमा है।
जिसे निकालना हमारे लिए बहुत ही जरूरी है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होगी।

नगर पंचायत पाखंजुर जनता के लिए पूरी तरह से कार्य में लगी हुई है। पिछले वर्ष कुछ मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी।जिसका कारण था कि बड़े नालियों से पानी की निकासी आसानी से नहीं हो पा रही थी। उसे ध्यान में रखते हुए उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है।पिछले साल की बारिश से कुछ मोहल्ले बाजार तालाब में हुए थे तब्दील। पिछले वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण कुछ मोहल्ले पुराना बाजार,नया बाजार तालाब में तब्दील हो गए थे।

उन मोहल्लों को विशेष रूप से चिन्हित कर नगर पंचायत द्वारा उन क्षेत्रों की नालियों की विशेष सफाई की जा रही है। पानी निकासी के लिए नए रास्ते भी तलाशे जा रहे हैं। बिकास पाल पार्षद ने बताया कि बीमारी जो कि गंदे पानी के ठहराव से उत्पन्न होती है। उसका ध्यान रखते हुए भी पंचायत द्वारा पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बिकास पाल ने और बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के निर्देशों का पालन करते हुए सफाई को पूरी प्राथमिकता दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *