कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप , पढ़ें किस मामले में किया अनूठा प्रदर्शन

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ पंडित दीनदयाल प्रतिमा पर अनोखा विरोध प्रदर्शन
इंदौर। शहर कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने आरोप लगाया है कि पश्चिम विघुत वितरण कंपनी में आईपीडीएस योजना में करोड़ों का घोटाला करने वाले विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एस.एल.कलमाड़िया, तरूण उपाध्याय, धर्मेन्द्र पाटीदार ने मिलकर केंद्र सरकार (भारत सरकार) की महत्वाकांक्षी पं. दीनदयाल योजना को गायब करके उसका संपूर्ण बजट डकार गए हैं। भ्रष्ट अधिकारियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम में जानकारी दी हैं कि उक्त योजना इंदौर संभाग में लागू ही नहीं हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने सौभाग्य योजना में भी मिले करोड़ों रुपए को डकारकर योजना में जमकर बट्टा लगाया है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से सवाल पूछा हैं कि अगर पं. दीन दयाल योजना इंदौर में लागू नहीं की गई हैं तो दीन दयाल योजना का बजट कौन सा डायनासोर खा गया हैं। मुख्यमंत्री ज़ोर शोर से पं. दीन दयाल योजना लागू करने का दावा इंदौर में करते आए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के दावे की विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने लिखित में जवाब देकर पोल खोल दी हैं कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता बाकलीवाल ने बताया कि आज पं. दीन दयाल योजना को भ्रष्टाचार से समाप्त करने वाले विद्युत मंडल के अधिकारियों को बेनक़ाब करते हुए कलमाड़िया को भ्रष्टाचारी डायनासोर की उपाधि से नवाज़ा गया हैं। इसी तर्ज़ पर तरूण उपाध्याय को भ्रष्टाचारी मगरमच्छ की उपाधि दी गई हैं एवं धर्मेन्द्र पाटीदार को भ्रष्टाचारी लोमड़ी की उपाधि से नवाज़ा हैं।
इंदौर में वर्षों से जमें यह तीनों भ्रष्ट अधिकारी मुख्यमंत्री पर भी भारी हैं। मंत्री बदलते रहते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के जनक ये तीनों अधिकारी नहीं बदलते हैं। अब देखना है कि इस भ्रष्टाचार को सार्वजनिक उजागर करने के बाद भी प्रदेश सरकार की नींद खुलती है या नहीं ।
साथ ही पंडित दीनदयालजी से प्रार्थना है कि वे सरकार को सद्बुद्धि दें।
इस अवसर पर राकेश यादव,इम्तियाज बेलिम,वीरू झंझोट, मिन्ना भाटिया,चिंटू वर्मा, प्रवीण पाटनी,अबरार खान एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *