शहर काँग्रेस का प्रतिनिधि मंडल डीआईजी से मिला , काँग्रेस जनों पर लगाए गए प्रकरण वापस लेने की माँग 

इंदौर।  शहर काँग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शहर काँग्रेस अध्यक्ष  विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में विधायक  संजय शुक्ला, विशाल पटेल के साथ डीआईजी ऑफिस में डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि भाजपा सरकार लगातार काँग्रेस नेताओ जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ के ऊपर द्वेषता पूर्ण झूठे मुकदमे लगाकर प्रकरण कर्ज कर रही है। हमने प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ज्ञापन देने के कार्यक्रम के तहत ज़िला प्रशासन से विधिवत रूप से अनुमति मांगी थी।लेकिन हमें इंदौर में अपनी बात कहने की अनुमति नही दी गई और हमे गिरफ्तार कर जैल भेज दिया गया,जबकि पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए गए।फिर हमने तीन विद्यायको के साथ एसएमएस का पालन करते हुवे प्रजातांत्रिक तरीके से धरने पर बैठकर अपनी बात कहनी चाही लेकिन प्रशासन ने हम पर मुकदमे लगा दिए।फिर हमने कानून का पालन करते हुवे अपनी गिरफ्तारी देने सराफा थाना गए लेकिन वहाँ पर हमारे काँग्रेस जनों पर मुकदमे लगा दिए। आखिर प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। सुदर्शन गुप्ता ने हजारो लोगो को इकट्ठा करके कानून की धज्जियां उड़ाई लेकिन उस पर 24 घंटे तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया।
बाकलीवाल ने कहा कि प्रशासन जो भाजपा के इशारो पर जो द्वेषता पूर्ण गलत तरीके से लगातार मुकदमे दर्ज कर रहा है,ये भेदभावपूर्ण है।
बाकलीवाल जी ने कहा कि चर्चा के बाद डीआईजी ने आश्वासन दिया कि जो मुकदमे लगाए गए है,उसकी जाँच करवाकर वापस ले लिए जाएंगे।
बाकलीवाल ने कहा कि अगर प्रशासन काँग्रेस जनों पर लगाये गए मुकदमे वापस नही लेता है तोह काँग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल,प्रदेश महामंत्री राजेश चौकसे एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *