छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा कि ’जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही. छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही’.छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर आज मुख्यमंत्री आवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें राजभाषा के संवर्धन, संरक्षण में योगदान देने वाली 11 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल अपने निवास से वर्चुअली शामिल होकर सेवियों का सम्मान करेंगे. इस समारोह में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहेंगे.

बता दें- छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग विधेयक को 28 नवंबर 2007 को पारित किया गया था. विधेयक के पास होने के उपलक्ष्य में हर साल 28 नवंबर को राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस राजभाषा का प्रकाशन 11 जुलाई 2008 को राजपत्र में किया गया. इस आयोग का कार्य 14 अगस्त 2008 से चालू हुआ. आयोग के प्रथम सचिव पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *