रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर के समीप स्थित अनुपम नगर चौक में नवनिर्मित शेड का लोकार्पण किया और वहां मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को बधाई दी। शेड का निर्माण रायपुर उत्तर के विधायक द्वारा नागरिकों की बारिश एवं धूप से सुरक्षा के लिए विधायक निधि से कराया गया है। शेड में राहगीरों की सुविधा के लिए लाईट और पंखे भी लगाए गए हैं। चौक में लाल बत्ती के कारण रूकने वाले राहगीरों को इस नवनिर्मित शेड का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फीता काटकर एवं बटन दबाकर उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने शेड का निरीक्षण किया शेड में लगाये गए विधुत व्यस्था एवं राहगीरों को गर्मी से राहत प्रदान करने लिये बड़े बड़े पंखों पर खुशी जाहिर की । क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि ये उनकी विधानसभा मे दूसरा शेड निर्माण हूआ है इसके पूर्व में भी एक शेड देवेंद्र नगर चौक पर किया जा चुका है,भाविष्य में वे अपने विधानसभा के प्रत्येक चौक पर इस प्रकार का शेड बनवाएंगे । उनकी इच्छा थी कि अब तक विधानसभा के प्रत्येक चौक में यह लग जाना था किंतु करौना महामारी के कारण इस कार्य मे विलम्ब हुआ जिसे जल्द युद्धस्तर पर किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद अमितेश भारद्वाज, आकाश तिवारी, कामरान अंसारी , पूर्व एल्डरमैन सुब्रत डे सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व वार्डवासी उपस्थिति थे ।