छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने दी प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली पर्व की शुभकामनाएं

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को धनतेरस,दीपावली पर्व पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । अपने शुभकामना संदेश में विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि-धनतेरस से लेकर भाई दूज तक चलने वाला ये पांच दिन का पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति की गौरव-गाथा है । दीपावली का पर्व भारतीय संस्कृति का गौरव है, यह पर्व रोशनी का है और तमस (अंधकार) को दूर करता है इसलिए यह पर्व ज्ञान का प्रकाश पंहुचाने के संकल्प का पर्व भी कहलाता है ।

डाॅ. महंत ने ’’गोवर्धन पूजा’’ को छत्तीसगढ़ का लोक पर्व बताते हुए प्रदेश के कृषक बंधुओं को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि-पशुधन हमारी कृषि का आधार है इसलिए इसके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में और अधिक प्रयास करने होंगे ।

डाॅ. महंत ने कहा कि-दीपावली मनाने की सार्थकता तभी है जब भीतर का अंधकार दूर हो । डाॅ. महंत ने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि-छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुख, सम्पन्नता और समृद्धि का अपूर्व भण्डार प्राप्त हो तथा दीपावली पर्व समस्त नागरिकों के जीवन में नया सबेरा लेकर आये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *