विपुल कनैया,राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके राजनांदगांव पहुंची जहां शहर के रानी सागर स्थित स्थानीय सर्किट हाउस में राजनंदगांव कलेक्टर एसपी सहित आला-अधिकारियों से मुलाकात की राज्यपाल बालोद जिले के पाटेश्वर धाम मंदिर जाने के लिए जा रही थी इसी दौरान उन्होंने राजनांदगांव पहुंच कर थोड़ी देर विश्राम कर बालोद जिले के पाटेश्वर धाम के लिए रवाना हुई इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा की।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके राजनांदगांव शहर के स्थानीय सर्किट हाउस पहुंची जहां राजनांदगांव कलेक्टर एसपी दुर्ग रेंज के आईजी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे वही उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बालोद जिले में पाटेश्वर धाम करके जगह है वहां पर पूरा जो क्षेत्र है ट्राईबल का क्षेत्र पड़ता है कुछ दिन पूर्व वह लोग मुझसे राज भवन में आकर मिले थे आने का आग्रह किया था वहां एक पाटेश्वर धाम भी है जहां सोशल सामाजिक कार्य होते हैं उन्होंने आने का आग्रह किया था इस कारण आज वहां जाना हो रहा है।वही पाटेश्वर धाम में जो निर्माण चल रहा था उसे लेकर और पाटेश्वर धाम को हटाने को लेकर बीच आदेश जारी करने के मामले में राज्यपाल ने कहा कि जहां तक अभी सर्वे का काम चल रहा है 2021 तक अभी उसका डीपीआर नहीं बना है एनओसी नहीं हुआ है फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सेंटर गवर्नमेंट से लेना है जल बोर्ड से होना है इसकी प्रक्रिया उसके बाद होगी जनसुनवाई करके ग्रामसभा से लेना है उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी।