रायपुर : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बाबा साहेब के योगदान और बातों को स्मरण कर उनका अनुसरण करने की बात भी कहीं।
उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपना पूरा जीवन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। डॉ. अंबेडकर ने गरीबों, समाज के शोषितों और निचले तबकों के पुनरोद्धार के लिए कार्य किया। वे समतामूलक समाज के सृजनकर्ता थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, कुशल राजनीतिज्ञ और संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसम्बर पर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया और सबके लिए समान अधिकार, स्वतंत्रता और व्यवहार की वकालत की। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया। अनेक भाषाओं के जानकार डॉ. अंबेडकर ने कई देशों के संविधान के अध्ययन के बाद विविधता भरे भारत को ऐसा मजबूत और लचीला संविधान दिया जिससे एक मजबूत राष्ट्र की नींव पड़ सकी।