छत्तीसगढ़ विद्युत संविदाकर्मियों की हड़ताल खत्म, वार्ता के बाद काम पर लौटे

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी प्रबंधन और छत्तीसगढ़ विद्युत संविदाकर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है। स्टेट पावर कंपनी के चेयरमैन से कल देर शाम हुई वार्ता के बाद बिजलीकर्मियों ने हड़ताल वापस लेने का आज ऐलान किया। वे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ता सेवा के अतिआवश्यक कार्य में लौट गए।

छत्तीसगढ़ बिजली संविदा कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि चेयरमैन से हुई वार्ता के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया है।वार्ता के बाद कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि चेयरमैन ने मानदेय बढ़ोत्तरी का निर्देश दे दिया है। सितंबर महीने से 8 हजार रुपये की जगह अब लाइनमैन को 13 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। वहीं लाइनमैन के विज्ञापित पदों को 1500 से बढाकर 3 हजार किया जायेगा।

दरअसल संविदाकर्मियों का कहना था कि अभी संविदा पर कुल 2500 कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन 1500 पदों को ही निकाला गया है, ऐसे में 1000 से ज्यादा कर्मचारी नियमितिकरण की प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हो पायेंगे। चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि पदों की संख्या 3 हजार की जायेगी, ताकि सभी संविदाकर्मी नियमितिकरण की प्रक्रिया में प्राथमिकता से शामिल हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *