छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: अमर परवानी बने अध्यक्ष, कहा इस जीत का श्रेय पूरे प्रदेश के व्यापरीबन्धुओ को

रायपुर : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के नतीजे देर रात जारी हुए। अध्यक्ष पद समेत ज्यादातर पदों पर जय व्यापार पैनल ने कब्जा जमाया। अध्यक्ष अमर परवानी ने 1958 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। वे दूसरी बार चेम्बर के अध्यक्ष बने हैं। इस जीत के साथ ही भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी और पूरनलाल अग्रवाल ग्रुप का सालों से चला आ रहा दबदबा खत्म हो गया। 40 साल के इतिहास में एकता पैनल पहली बार हारा है।

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021 के चुनाव परिणामो की घोषणा हो चुकी है। देर रात आए नतीज़ों के बाद व्यापारियों में जय व्यापार पैनल के जीतने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।अध्यक्ष पद पर विराजमान हुए अमर पारवानी ने कहा कि वे इस जीत का श्रेय पूरे प्रदेश के व्यापरीबन्धुओ को देना चाहते है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पूरी टीम व्यापारियों के इस विश्वास पर खड़ी उतरेंगी व पूरे 3 वर्ष के कार्यकाल में हर एक व्यापारी की समस्या का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

आपको बता दे कि अध्यक्ष पद पर पारवानी ने 2238 की लीड से जीत हासिल की है । वही महामंत्री पद पर अजय भसीन ने 1982 वोटों से एकता पैनल के प्रत्याशी राजेश वासवानी को हारते हुए विजयीश्री प्राप्त की। कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम गोलछा ने 1547 से निकेश बरडिया को पछाड़ा। साथ ही रायपुर जिले से 8 उपाध्यक्ष व 8 मंत्री भी जय व्यापार पैनल के खाते में गए। इस तरह एकतरफा जीत से पारवानी व उनकी पूरी टीम ने चैम्बर में अपना कब्जा जमाया।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के इतिहास में व्यापारी एकता पैनल की ये अब तक की सबसे बड़ी हार है। अध्यक्ष पद पर चुने गए अमर परवानी ने अपनी जीत को व्यापारियों की जीत बताया है और हमेशा व्यापारी हित में काम करते रहने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *