रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा प्रदेश प्रभारी से पूछा है कि उनकी घोषणा कब और कैसे पूरी होगी। विकास तिवारी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा दुग्गाबती पुरंदेश्वरी ने सोशल मीडिया में घोषणा की थी कि कोरोना वैक्सीन सभी को फ्री लगााई जाएगी। दुग्गाबती पुरंदेश्वरी के प्रभार राज्य छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ की जनता को कब और कैसे कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी ? प्रदेश कांग्रेस की मांग है कि दुग्गाबती पुरंदेश्वरी अपने किए फ्री वैक्सीन के वादे पर प्रदेश की जनता को स्पष्ट रूप से जवाब दें।


