रायपुर : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14098 नए मरीजों की पहचान हुई है वहीं 97 की मौत हुई है। सबसे अधिक 3797 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं 42 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि रायपुर जिले में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है, बावजूद इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
दुर्ग जिले में 2272 मरीज मिले हैं वहीं 23 मौतें हुई। राजनांदगांव जिले में 978 नए मरीज की पहचान हुई है वहीं 14 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है
बता दें कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, बालौदाबाजार, कोरबा के बाद अब धमतरी और रायगढ़ में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। धमतरी में रविवार (11 अप्रैल) को रात 12 बजे बजे से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा।
रायगढ़ में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। 28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ में अब तक 11 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है।
देखें कहां कितने मरीज, कितनी मौतें