चंद्रपुर पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह ने कलेक्टर को लिखा पत्र,छत्तीसगढ़ मे शराब दुकान खुली,नवरात्रि मे मंदिरों को रखा बंद ये कैसा आदेश..?

बसन्त चन्द्रा ( जांजगीर डभरा) चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि अष्टमी एवं नवमी के दिन देवी मंदिरों के पट को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाए । क्योंकि प्रदेश की सरकार ने शराब की दुकानें तो खोल दिया है लेकिन देवी मंदिरों को बंद कर रखा है । ऐसे में भक्त देवी मंदिरों में भगवान के दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं ।

क्या शराब दुकान से कोरोना नहीं फैलेगा..?

कलेक्टर को पत्र लिखकर उन्होंने मंदिरों के पट खोलने की मांग की है । बेबाकी के नाम से पहचाने जाने वाले चंद्रपुर पूर्व विधायक जूदेव ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में देवी मंदिरों को खोला गया है लेकिन जांजगीर – चांपा जिले में ही देवी मंदिरों को बंद कर रखा है , जो दुर्भाग्य है ।

जूदेव ने कहा कि हिंदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के अष्टमीएवं नवमी को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए । वहीं इन दिनों शराब की दुकानों को बंद किया जाए ।

उन्होंने हिंदुओं की आस्था के संबंध में कलेक्टर से साफ तौर कहा कि सरकार शराब दुकानों को इस नाम से खोल रही क्योंकि इससे अनाप – शनाप आय होती है । वहीं देवी मंदिरों को कोरोना का बहानेबाजी की जा रही है । क्या शराब दुकान से कोरोना नहीं फैलेगा । शराब दुकान के कई विक्रेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *