नई दिल्ली। भाजपा ने छत्तीसगढ़ संगठन में बड़ा बदलाव किया है । सांसद अरुण साव को प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया। साव को लेकर पिछले दो महीने से अंदर ही अंदर मामला चल रहा है। आज उसके बाद इस नाम पर मोहर लगा दी गई है। आपको बता दें कि कल शाम तक दिल्ली के गलियारों में वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नाम को बीजेपी के दो गुटों की तरफ से आगे किया गया था। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में चल रही बीजेपी की इस गुटबाजी के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने अरुण साव के नाम को ही फाइनल कर दिया। आपको बता दें कि अरुण साव का नाम सामने लाकर केंद्रीय बीजेपी ने उन नेताओं को भी संकेत दे दिया है जो प्रदेश संगठन को जेबी संस्था की तरह संचालित करने की कोशिश कर रहे थे। ये माना जा रहा है कि साव के बन जाने के बाद अब आने वाले विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में भी दिल्ली का दखल साफ दिखाई देगा।