हिंदू समाज ने रायपुर में दिखाई अपनी अद्वितीय शक्ति—10,000 से अधिक लोगों ने किया आक्रोश रैली में शिरकत
सर्व सनातन हिंदू पंचायत के नेतृत्व में, राज्यपाल ने दिया राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से चर्चा का भरोसा
रायपुर। रायपुर में हिंदू समाज ने अपनी अद्वितीय शक्ति का प्रदर्शन किया। सर्व सनातन हिंदू पंचायत के बैनर तले आयोजित आक्रोश रैली में 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए। इस रैली का नेतृत्व घनश्याम चौधरी जी ने किया, जिसमें हिंदू समाज के सभी प्रमुखों की उपस्थिति ने इसे और भी अधिक प्रभावी बना दिया। रैली का आयोजन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने और रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निष्कासित करने की मांग को लेकर किया गया था।
हिंदू पंचायत के मंच से समाज के प्रमुखों ने दिखाया एकता का संदेश
इस आक्रोश रैली में हिंदू समाज के सभी प्रमुखों की उपस्थिति ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया। भगवती शर्मा और डॉ. कुलदीप सोलंकी जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति से इस आंदोलन को और भी सशक्त बनाया। इस मौके पर सर्व सनातन हिंदू पंचायत ने अपने संकल्प को दोहराया कि हिंदू समाज अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा एकजुट रहेगा।
राज्यपाल ने दिया भरोसा—राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक पहुंचेंगी हमारी आवाजें
रैली के अंत में, राज्यपाल श्री रमेन डेका को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार और रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को निष्कासित करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई। *राज्यपाल ने हिंदू समाज को भरोसा दिलाया कि वे इस ज्ञापन को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और इस पर गंभीर चर्चा करेंगे।