CGBSE 10th बोर्ड के नतीजे घोषित, इस लिंक से क्लिक करके देख सकते है आप RESULT

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज सुबह 11 बजे वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया।

परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। बता दें कि बिना परीक्षा दिए असाइंमेंट के बेस पर छात्रों को पास किए गए है।

उल्लेखीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा को ​रद्द किया।वहीं अब छात्रों को असाइंमेंट के आधार पर आज 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी किए गए हैं।

कोरोना के मद्देनज़र परीक्षा रद्द किया गया था. इस साल 4 लाख 61 हज़ार से ज़्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है, जो सभी पास हुए हैं. वहीं इस बार अपने नंबर से असंतुष्ट विद्यार्थी पुर्नगणना या पुनर्मूल्यांकन नहीं करा सकते.

प्रदेश में पहली बार 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत.

4,67, 261 परीक्षार्थी पंजीकृत.

6168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फ़ार्म अपात्र होने के कारण निरस्त किये गए.

461093 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं.

224112 बालक एवं 231999 बालिका परीक्षा परिणाम में शामिल.

प्रथम श्रेणी में 4,40,393 विद्यार्थी.

द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी.

तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी पास हुए.

प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में 2.65 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 1.96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *