रायपुर। सी.जी. काॅलेज ऑफ नर्सिंग, रायपुर के डायरेक्टर डाॅ. नवीन बागरेचा ने नर्सिंग महाविद्यालय में कार्यरत महिलाओं व नर्सिंग छात्राओं के सम्मान व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिनियम 2013 में निहित प्रावधानों के परिपालन में लैंगिक उत्पीड़न से महिलाओं व बेटियों के संरक्षण हेतु अंतर्गत ‘‘आंतरिक परिवाद समिति‘‘ का गठन किया गया है। यह छत्तीसगढ़ का प्रथम नर्सिंग महाविद्यालय है जिसमें कार्यरत महिला व छात्रों के सम्मान व संरक्षण में इस समिति का गठन किया गया है, यह डाॅ. नवीन बागरेचा की बेटियों और महिलाओं के प्रति सद्विचारों व सम्मान को दर्शाता है साथ ही डाॅ. बागरेचा के द्वारा महिला व छात्राओं के हित में अनेकों कार्य किए जा चुके हैं।
सी.जी. काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग, रायपुर के अंतर्गत ‘‘आंतरिक परिवाद समिति‘‘ की वरिष्ठ सदस्य छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ पत्रकार, समाज सेविका व सदैव महिला व बेटियों के हित के लिए बस्तर तक अपना परचम लहरा चुकी श्रीमती प्रियंका कौशल , सी.जी. काॅलेज ऑफ नर्सिंग की प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. भारवि वैष्णव जी, पीठासीन अधिकारी हैं, जिन्होंने अपना आजीवन महिलाओं व बेटियों के स्वाभिमान व सम्मान के लिए समर्पित कर दिया है। ऋषभ बागरेचा सदस्य, सुश्री बबीता ध्रुव सदस्य व्याख्याता, सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी सदस्य व्याख्याता, सुश्री नमिता वर्मा सदस्य हैं।
इस समिति की जानकारी डी.एम.ई. सर के समक्ष रख कर, उनसे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नर्सिंग काॅलेज में ‘‘आंतरिक परिवाद समिति‘‘ के गठन के लिए चर्चा व अनुरोध कर मांग भी की गई है जिसके लिए आदरणीय डी.एम.ई. सर की सकारात्मकता प्राप्त हुई, और उन्होंने कहा कि यह समिति प्रत्येक महाविद्यालय में होनी चाहिए।