सेंट्रल बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन का अधिवेशन संपन्न 

          शनिवार।  को जयस्तंभ चौक स्थित होटल सॉलिटेयर में मध्यप्रदेश सेंट्रल बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन एवं सेंट्रल बैंक ऑफिसर कांग्रेस का संयुक्त राज्य स्तरीय अधिवेशन सेंट्रल बैंक रायपुर रीजन के क्षेत्र प्रमुख  शैलेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रथम स्वदेशी बैंक के संस्थापक सर पोचखनवाला के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के पश्चात शैलेश वर्मा ने बैंक की जनहित की कल्याणकारी योजना की जानकारी के साथ सूचित किया कि सेंट्रल बैंक की ब्याज दर सबसे किफायती और कम है ।। एमपीसीबीईए के महासचिव सुरेश बानी ने बताया कि दिल्ली से पधारे इनबेफ के महासचिव ओ.पी.शर्मा ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन से होने वाले खतरों से आगाह कराया तो मुंबईवासी एआईसीबीईसी के महासचिव आई.एस.पुत्रन ने युवा बैंकर से जागरूक और संगठित रहने का आह्वान किया। छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव  शिरीष नलगुंडवार ने काम के बोझ तले बैंक कर्मियों में बढ़ते तनाव से पारिवारिक जीवन में होने वाले अवसाद से सचेत रहने की सलाह दी ।।                                                                 स्वागत भाषण की इसी श्रृंखला में  टी.के. वेंकटेश- नागपुर,  जे. एस. राव- मुंबई,  बी.एस. गिल-चंडीगढ़,  संतोष जैन-भोपाल एवं नागेश दांडे नागपुर ने अपने उद्बोधन में गैरजरूरी मेमो-चार्जशीट, अंतरराज्यीय ट्रांसफर, पेंशन अपडेशन, फाइव डेज वीक आदि मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में  कमल जैन,  रणधीर कुमार,  दिलीप मायनिल,  गणेश मिश्रा,  के.एस.रवि,  प्रदीप वर्मा,  श्याम पुष्पकार, शंकर लाल छत्री और सुश्री दीक्षा डोंगरे का योगदान सराहनीय रहा। संपूर्ण अधिवेशन की परिकल्पना, संयोजन और मंच संचालन एमपीसीबीईए के अध्यक्ष निरंजन सिंह यादव ने किया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *