नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीबीएसई के दसवीं कक्षा के नतीजे कल जारी होंगे।मैं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। इस साल सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की मेरिट जारी नहीं की गई है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि 15 जुलाई को सीबीएसई किस वक्त दसवीं कक्षा के नतीजे जारी करेगी। एचआरडी मंत्री ने भी रिजल्ट के समय की जानकारी नहीं दी है।
My dear Children, Parents, and Teachers, the results of class X CBSE board examinations will be announced tomorrow. I wish all the students best of luck.👍#StayCalm #StaySafe@cbseindia29
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ( Modi Ka Parivar) (@DrRPNishank) July 14, 2020
ऐसे देखें सीबीएसई के दसवीं कक्षा का रिजल्ट?
-सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– cbseresults.nic.in पर आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
– नए पेज में आपको अपना रोल नंबर और विवरण डालना होगा।
-जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रिन पर खुल जाएगा।
ध्यान रहे कि विद्यार्थी रिजल्ट की घोषणा के बाद ही अपने नतीजे देख पाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थी इस साल एसएमएस और आईवीआरएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई के बारहवीं के रिजल्ट में पहली बार इस साल किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया गया है। विद्यार्थी के फेल के स्थान पर नतीजे में एसेंशियल रिपीट लिखा जाएगा। इस साल सीबीएसई के बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल से 5 फीसदी ज्यादा रहा है। इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है।