मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के आरोप वाले केस में सीबीआई ने गुरुवार को उनके वकील को गिरफ्तार कर लिया है। वकील को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है। बता दें कि इस मामले में अब तक सीबीआई के सब-इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh's lawyer has been arrested. He has been brought to Delhi on transit remand. Two people including the CBI sub-inspector have been arrested in the case so far. Both arrested persons will be produced before the competent court: CBI pic.twitter.com/Qy7Ah1mpUz
— ANI (@ANI) September 2, 2021
सूत्रों के मुताबिक वकील का नाम आनंद दागा है। उन पर अंतर्राष्ट्रीय कागजात लीक करने का आरोप है। जो कि अनिल देशमुख के लोगों को भी दिया गया। इसी आरोप को जानकारी के मुताबिक यह वकील महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के लिए काम करता था।
सीबीआई ने अपने ही अधिकारी को किया गिरफ्तार…
सीबीआई ने 100 करोड़ वसूली मामले में अपने ही एक एसआई को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एसआई देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच को प्रभावित करने के लिए रिश्वत ले रहा था। बता दें कि जांच एजेंसी ने इलाहाबाद और दिल्ली में भी छापे मारे।
अनिल देशमुख ने की समन को रद्द करने की मांग…
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को रद्द करने की मांग की है।