CBI ने आद्या और संदीप से पूछा-वो कौन सा वीडियो या तस्वीर थी, जिससे परेशान थे महंत, जवाब में बोले की…

हरिद्वार : महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हाल में मौत प्रकरण की जांच में जुटी सीबीआई की एक टीम बृहस्पतिवार को हरिद्वार से लौट आई। हरिद्वार में करीब 18 घंटे बिताने के बाद टीम शाम चार बजे के करीब आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंची। सीबीआई की टीम ने हरिद्वार स्थित आश्रम से आनंद गिरि की निशानदेही पर उसका लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद किया। अब टीम उस कथित वीडियो की तलाश में जुटी है, जिसका जिक्र मौके से बरामद सुसाइड नोट में था। फिलहाल आनंद गिरि को पुलिस लाइन में रखकर ही दोबारा पूछताछ शुरू कर दी गई है। आनंद गिरि को लेकर बुधवार शाम सात बजे के करीब सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके निर्माणाधीन आश्रम में पहुंची थी। वहां करीब सात घंटे तक मौजूद रहकर सीबीआई की टीम छानबीन करती रही। इस दौरान आनंद गिरि की निशानदेही पर उसका लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद किया।

टीम ने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी चाही लेकिन डीवीआर गायब मिला। पूछताछ में पता चला कि दो दिन पहले एक व्यक्ति आश्रम में चोरी करते पकड़ा गया था। जिस पर टीम ने उत्तराखंड पुलिस की हिरासत में मौजूद उस व्यक्ति से भी पूछताछ की।

सूत्रों का कहना है कि लैपटॉप व मोबाइल बरामद करने के बाद सीबीआई की टीम अब उस कथित वीडियो की तलाश में जुटी है, जिसके बारे में आशंका है कि इसे ही दिखाकर महंत को ब्लैकमेल किया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि आनंद गिरि के मोबाइल या लैपटॉप से फिलहाल इसी कथित वीडियो की तलाश में सीबीआई की टीम जुटी है।

आद्या व संदीप से भी वीडियो के बाबत पूछताछ…
उधर पुलिस लाइन में मौजूद सीबीआई की एक अन्य टीम कस्टडी रिमांड पर लिए गए आद्या तिवारी व उसके बेटे संदीप से पूछताछ में जुटी रही। बृहस्पतिवार को उन दोनों से भी कथित वीडियो के बाबत पूछताछ हुई। पूछा गया कि वह कौन सा वीडियो या तस्वीर थी, जिसका जिक्र महंत के कथित सुसाइड नोट में किया गया। हालांकि दोनों ऐसे किसी वीडियो या तस्वीर के बाबत जानकारी होने की बात से इंकार ही करते रहे। फिलहाल संदीप व आद्या का मोबाइल फोन भी सीबीआई टीम ने कब्जे में ले लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *