उभरते हुए सिंगर या यूं कहे कि बाथरूम सिंगर को ‘स्टार मेकर एप’ ऊंची रेटिंग दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने नामी सीमेंट कंपनी के सीनियर मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिलांग, मेघालय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा (59) के रूप में हुई है।
आरोप है कि दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर से महावीर ने 21 लाख, ऋषिकेश में मेजर की पत्नी से 24 लाख और फिरोजपुर-पंजाब में एक युवक से साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपी पहले खुद ही स्टार मेकर एप पर पीड़ितों को गाने के बदले गिफ्ट (क्वाइन) भेजता था।
एक बार जाल में फंसने के बाद पीड़ित खुद ही आरोपी को मोटी रकम हवाले कर दिया करते थे। फिलहाल इसकी गिरफ्तारी से तीन ही मामलों में खुलासा हुआ है। आरोपी को शिलांग से चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है। दिल्ली लाकर उससे पूछताछ की जाएगी।
उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 7 सितंबर को शालीमार बाग निवासी प्रॉपर्टी डीलर लोकेश वोहरा ने 21 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि गाने के (सिंगिंग एप) स्टार मेकर एप पर उनकी पहचान एक शख्स से हुई थी। लोकेश को थोड़ा बहुत गाना गाने का शौक था। वह स्टार मेकर एप से जुड़े।
गाने के दौरान उनको आरोपी ने गिफ्ट के नाम पर कुछ क्वाइन दे दिए। इसके बाद पीड़िता का मोबाइल नंबर लेकर उनसे पहचान की। बाद में आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वह एप पर उनकी रेटिंग को टॉप-10 में करवा देगा। इसके बाद उनको गिफ्ट के रूप में हर माह लाखों रुपये के क्वाइन आएंगे और उनको मोटी आमदनी होगी।
इसके बदले आरोपी ने 50 लाख की डिमांड की। पीड़ित ने अलग-अलग समय पर आरोपी को 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। शालीमार बाग थाना पुलिस ने माला दर्ज कर जांच शुरू की। लोकल पुलिस के अलावा जिले के साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया।
छानबीन के दौरान पुलिस की टीम को पता चला कि ट्रांसफर हुआ कैश एक्सिस बैंक में गया। इसके बाद वह अलग- अलग कई खातों में चला गया। पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता किया। जांच में पता चला कि आरोपी उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय के शिलांग में मौजूद है। टीम ने पहले आरोपी के गैर जमानती वारंट लिए और लोकल पुलिस के सहयोग से टीम ने आरोपी महावीर प्रसाद शर्मा को शिलांग से दबोच लिया। वहां अदालत में पेश करने के बाद उसकी चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड ली गई।
अब उसे दिल्ली लाया जा रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ऋषिकेश में मेजर चंद्र शेखर की पत्नी सोनाली बिष्ट से 24 लाख और फिरोजपुर के एक शख्स साहिल से 8.50 लाख रुपये ठगने की बात को स्वीकार किया। पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
क्या है स्टार मेकर एप….
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टार मेकर एप गाने के शौकीन लोगों के लिए बनाया गया है। यहां लोग अपने गाए हुए गानों का वीडियो बनाकर एप पर शेयर करते हैं। एप पर ही उनको लाइव गाना गाने का भी मौका दिया जाता है। इस एप पर गाना सुनने वाले प्रशंसक गाने वाले को गिफ्ट के रूप में क्वाइन देते हैं, जो उनके बैंक खाते में कैश हो जाते हैं।
एप पर जिसकी रेटिंग ज्यादा होती है, उसे उनकी ही मोटी कमाई होती है। आरोपी इन लोगों को जाल में फंसाने के लिए पहले खुद ही इनको गिफ्ट के नाम पर ठीक-ठाक क्वाइन भेज देता था। इसके बाद आरोपी जाल में फंसाकर मोटी रकम एंठ लेता था।
मूलरूप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल का रहने वाला महावीर प्रसाद शर्मा नामी सीमेंट कंपनी, शिलांग में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात है। इसको महीनें की डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिलती है। इसके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जो पश्चिम बंगाल में ही रहकर ऊंचे पदों पर काम करते हैं।
आरोपी को ज्यादा रुपये कमाने का लालच था। इसकी वजह से ही इसने ठगी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया। आरोपी ने कितने लोगों का ऐसे ही चूना लगाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी ने कई लोगों से लाखों रुपये इसी तरह ठगे हैं।