शेख इमरान ,: गरियाबंद । राजिम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मोटर सायकल चुराने शराब दुकानो को निशाना बनाते थे। और मोटर सायकल की चोरी को अंजाम देते थे । वरिष्ट पुलिस अधिकारियो के निर्देशन पर कार्यवाही करते हुए राजिम
थाना प्रभारी के द्वारा हमराह टीम के साथ सूचना के आधार पर माल मशरूका की पता
तलाश किया गया। और मिलने के संभावित स्थानो में दबिश देकर आरोपी (1) मो.स्माईल खान
पिता मो. इकबाल खान (2) उत्तम निर्मलकर पिता बलदाउ निर्मलकर (3) सोहन विश्वकर्मा
पिता रूपेश विश्वकर्मा तथा चोरी हुए मोटर सायकल को खरीदी करने वाले आरोपी (1)बादल
साहू पिता राजेश साहू (2) सुभान अली ऊर्फ बाबू पिता राज अली (3) सुभान रब्बानी अली पिता
सुनउवर अली के मेमोरण्डम निशान देही पर पांच नग मोटर सायकल बरामद किए है।।
*इन शराब दुकानों से किये थे चोरी*
शातिर आरोपियों ने छुरा शराब दुकान,बासीन शराब भट्ठी , गोबरा नवापारा शराब भट्टी, पाटन शराब भट्टी से चोरी कर मोटर सायकल का नंबर बदलकर बेच दिया गया। तथा खरीददारो द्वारा कम किमत में मो0सा0 खरीदना बताये। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ
थाना राजिम में अपराध क्र 0/20 धारा 41(144) जाफी 1379, 411, 420, 34 भादवि पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक, सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन
में आरोपियों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा जेल भेज दिया गया है।
*आरोपियों को पकड़ने विशेष टीम*
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.के.साहू, सउनि देवकुमार वर्मा, प्रआर अंगद राव ,आरक्षक सुशील पाठक, जय प्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, चुडामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान,तरुण सिदार, राजेश धुव, पवन कुमार सेन, का विशेष योगदान रहा।