बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : प्रदेश में लॉक डाऊन के चलते अन्य राज्यों से रोजी रोटी की तलाश में आये लोगो के जाने का सिलसिला अभी भी जारी है
जिला नारायणपुर में 1 महीने तक स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा कर थक चुके तो उन्होंने सायकल से ही उत्तर प्रदेश तक लगभग 1200 किलोमीटर की यात्रा करने का निश्चय किया अपनी 80 किलोमीटर की यात्रा कर भानुप्रतापपुर पहुंचे तब इनसे जानकारी ली गई



इन्होंने बताया कि अशोक कुमार राजभर अपने 2 साथियों के साथ उत्तरप्रदेश प्रदेश के सुल्तानपुर से चाट गुपचुप का ठेला लगाकर जीवनयापन के लिए नारायणपुर आये थे पर कोरोना के कारण धंधा बन्द है इस लिए अपने घर वापस जा रहे हैं ।