रायपुर। एक मार्च से शुरू होगा छत्तीसगढ़ का बजट सत्र। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज होगा। ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 14 बैठकें होंगी। छह मार्च को राज्य सरकार बजट प्रस्तुत करेगी। बजट सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा।
वित्तीय वर्ष के कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। होली के कारण सात मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी।राज्यपाल के अभिभाषण और कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेेंगे। आपको बता दें कि 1 मार्च को ही विधानसभा के एप को लॉंच किया जायेगा। साथ ही मंत्रियों के लिए बनाए गए नए भवन और कक्ष भी उन्हें सौंप दिए जाएंगे।