लंदन : ब्रिटिश-भारतीय पत्रकार तथा लेखिका अनीता आनंद ने जलियांवाला बाग नरसंहार पर लिखी गई एक पुस्तक के लिए ब्रिटेन में इतिहास तथा साहित्य से संबंधित प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘पेन हैसेल-टिल्टमैन’ जीता है। उनकी पुस्तक में 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में नरसंहार के पीड़ित युवा उधम सिंह की कहानी बताई गई है।
ब्रिटेन में ‘पेन हैसेल-टिल्टमैन’ पुरस्कार हर साल गैर-गल्प विशेषकर इतिहास पर आधारित पुस्तक को दिया जाता है। अनीता आनंद की पुस्तक ‘द पेशेंट एसेसिन’ में आधुनिक इतिहास को काफी अच्छे तरीके प्रस्तुत किया गया है। इसमें दर्शाया गया है कि कैसे कोई साम्राज्य हमें डराता है। ‘द पेशेंट एसेसिन: अ ट्रू टेल ऑफ मैसेकर, रिवेंज एंड राज’ नामक यह पुस्तक पुरस्कार पाने के लिए छह अन्य पुस्तकों के साथ छांटी गई थी।