बृजमोहन बताएं 30 वर्षों में उन्होंने क्या किया – कन्हैया

18 माह की सरकार पर आरोप लगाने वालों ने अपने विधानसभा क्षेत्र को किया उपेक्षित
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने भाजपा नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सात बार के विधायक बनने के बावजूद बृज मोहन जी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा घोषित किए जा चुके 100 बिस्तर अस्पताल का शिलान्यास तक नहीं करवा पाए । क्षेत्र में विकास का ऐसा कोई बड़ा कार्य नहीं करवा पाए जिसका उल्लेख किया जा सके । उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए तरसता रहा पर विधायक और 18 साल तक मंत्री रहने के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के घरों को टूटने से बृजमोहन जी बचा नहीं पाए । महाराजबंद तालाब किनारे न्यू ब्रह्मपुरी में रहने वाले सैकड़ों परिवार, कटोरा तालाब डबरीपार बस्ती में रहने वाले सैकड़ों परिवार ,,संतोषी नगर की बस्तियां ,खालसा स्कूल के सामने की दुकाने और सड़क किनारे के बाजार उजाड़े गए पर जनप्रतिनिधि होने के बावजूद वे लगातार चुप रहे । दूसरों पर आरोप लगाना छोड़ कर बृजमोहन जी अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देते तो आज रायपुर दक्षिण विधानसभा छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र होता । 18 माह की सरकार ने जितने काम किए हैं उन कामों के आधार पर रायपुर नगर निगम ही नहीं पूरे प्रदेश के नगर निगमों में कांग्रेश के महापौर सभापति जीत कर आए हैं, प्रदेश सरकार के कार्यों की बदौलत जिला पंचायतों में भी कांग्रेस के अध्यक्ष जीत कर आए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *