भोपाल। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं सोशल मीडिया पर कांग्रेस – भाजपा के बीच सियासी हमले तेज हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय हलकों में गर्म हो गया जब बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाली जिसमें 2 सेकंड का वीडियो है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से कांग्रेस के द्वारा भरवाए गए नारी सम्मान योजना के फॉर्म पर कोई व्यक्ति नाश्ता परोस रहा है। अब इस पूरे मामले पर बवाल के साथ सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या वाकई किसी ने इसे चाय-पोहे की दुकान पर पहुंचा दिया है या फिर जान बुझकर इस तरह का वीडियो बना कर सिर्फ सियासी हंगामा खड़ा कर दूसरे मुद्दों को दबाने की कोशिश हुई । फिलहाल जो भी हो नरेंद्र सलूजा के इस ट्वीट से कांग्रेस -भाजपा में जंग तेज हो गई है। गौर हो कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश की राजनीति में क्या क्या रंग देखने को मिलेंगे ये सोशल मीडिया की जंग से साफ हो रहा –लगातार तेज हो रहा है सोशल मीडिया वार
विधानसभा चुनाव के पूर्व मध्यप्रदेश की राजनीति में सोशल मीडिया वार तेज हो गया है। आने वाले दिनों में ये और तेजी से हमलावर होंगे । जमीन से ज्यादा अब लोगों की पहुंच में आए सोशल मीडिया पर प्रचार के साथ ही एक दूसरे को राजनीतिक तौर पर कमजोर करने का ये सिलसिला आने वाले दिनों में ओर तेजी से बढ़ेगा। बीजेपी की तुच्छ और गिरी हुई राजनीति इस पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे ने कहा कि इस तरह की हरकत करना भाजपा की आदत है ताकि कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाए। पूरे प्रदेश की जनता जानती है कमलनाथ ने जो कहा है सो किया है। नारी सम्मान योजना के फॉर्म घर व शिविर में माध्यम से भरवाए जा रहे हैं। बीजेपी इस तरह की ओछी और तुच्छ राजनीति में माहिर है। जहां तक ट्विटर पर पोस्ट की बात है तो जिन्होंने ये काम किया है वो कभी कमलनाथ के भरोसे ही थे उनकी इन हरकतों की वजह से वो बीजेपी के साथ हैं। इससे समझा जा सकता है कि राजनीति क्या रंग ले रही है।. – ये बीजेपी की घबराहट है जो नजर आ रही है प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है और अपने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि भाजपा इस तरह के चाहे जितने प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिशें करे लेकिन यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस की नारी सम्मान योजना और जनता को दी गई पांच ग्यारंटियों से भाजपा परेशान है, उसके पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है, सतपुड़ा भवन की आग ने चुनाव परिणामों की भी पूर्व घोषणा कर ही दी है। देखिए उनका ट्वीट –