विपुल कनैया, राजनांदगांव : बालकों के संरक्षण हेतु एकीकृत बाल संरक्षण योजनांतर्गत गठित जिला बल संरक्षण समिति एवं मानीटरिंग कमेटी तथा टास्क फोर्स की बैठक जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीडब्ल्यू) सुरेशा चाँचे, उप पुलिस अधीक्षक(आईयूसीडब्ल्यू) नेहा वर्मा शामिल हुई।
उक्त बैठक में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा जिले के सभी बालकबालिका संप्रेक्षण गृह, छात्रावासों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने व सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं बच्चों के रहन सहन खानपान का जायजा लेने एवं शासन द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले योजनांतर्गत सुविधा उन तक पहुंचाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। बच्चों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है इसका समय-समय पर जांच किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी,अमपदाधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, आयुक्त नगर निगम, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के सदस्य,जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड राजनांदगाँव, अधीक्षक शासकीय बालक संप्रेक्षण गृह राजनांदगाँव प्रितराम खुटेल एवं रीना ठाकुर, स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि तथा बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा
छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के भूतपूर्ण सदस्य श्री शरद श्रीवास्तव, विपिन ठाकुर सदस्य किशोर न्यायालय श्रीमती इन्दु साह, सदस्य बालक कल्याण समिति एवं जिला बाल संखाण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।