विपुल कनैया, राजनांदगाँव: पुलिस थाना बोरतलाव क्षेत्र में हुई नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ की घटना के फरार आरोपी ललित प्रजापति पिता मंगल प्रजापति उम्र 25 साल अस्थायी निवास ग्राम पनियाजोब थाना बोरतलाव, मूल निवासी ग्राम देवास जिला रीवा (म०प्र०) जो कि दिनांक 15.4.2021 को दोपहर करीबन 12:00 बजे एक नाबालिग बालिका को थाना क्षेत्रांतर्गत करीबन 8 किमी दूर पनियाजोब के जंगल में ले जाकर बुरी नियत से छेड़छाड़ की घटना कारित कर रहा था, उक्त बच्ची के चिल्लाने पर बच्ची की आवाज सुनकर ड्यूटीरत एक वन विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर उक्त नाबालिग बच्ची को बचाया गया और सुरक्षित बच्ची के माता पिता के पास छोड़ा गया। बाद पीड़िता, उसके माता पिता तथा वन विभाग के अधिकारी द्वारा थाना बोरतलाव आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर दिनांक 15.4.2021 को 18:05 बजे अप0क0- 23/2021 धारा 354, 354-ख भादवि0, 8 पाक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव डी० श्रवण के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिoपुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, जयप्रकाश बढ़ई, श्रीमती सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रेश सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी अब्दुल समीर द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए देर रात्रि में ही आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना हुए, जो आरोपी ललित प्रजापति जोकि घटना कारित कर पुलिस से बचने के लिये फरार था, और महज कुछ ही समय में ही राज्य के बाहर मूल निवास रीवा म0प्र0 भाग जाने की प्रबल संभावना थी, जिसे बोरतलाव पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पनियाजोब के जंगल में दबिश देकर आरोपी के भागने के दौरान घेराबंदी कर चंद घंटों में पकड़कर हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.4.2021 को गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में मान० न्यायालय डोंगरगढ़ भेजा गया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल समीर, सउनि धुरवाराम नागवंशी, प्र0आर0 तरूण नायक, राजेश सिंह, ताज खॉन, लोकनाथ वर्मा, आर० हिरेन्द्र निषाद, देवसिंह जगत, युगेन्द्र देशमुख, गुलशन कंवर, रविन्द्र दीवान आदि थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।