ब्लॉक कमेटी कोयलीबेड़ा द्वारा अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के अगस्त क्रांति उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : ब्लॉक कमेटी कोयलीबेड़ा द्वारा छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर अगस्त क्रांति 2020 को अधिकारी – कर्मचारी जागो अभियान चला रहे हैं । जनप्रतिनिधि और शासन – प्रशासन के उच्च अधिकारी के हाथों मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली का संदेश ज्ञापन के माध्यम से सौप रहे हैं ।

जनप्रतिनिधियों,शासन – प्रशासन के उच्च अधिकारी के हाथों को ज्ञापन सौपा हैं। सचीव लालमन पटेल ,मनकुराम सलाम संजय सोरी,अशित मण्डल, अरुण दुग्गा ,रतन विश्वास ,अध्यक्ष निबास अधिकारी आदि ने कहां है 7 अगस्त 1942 में महात्मा गांधी और तत्कालीन समय के नेताओं ने अवाम की जनता को जागृति करने और आजादी हासिल करे के लिए एक नारा बुलंद किया था कि अंग्रेजी हुकूमत भारत छोड़ो ।और 1947 को देश आजाद हुआ हैं ।उसी तर्ज पर अगस्त क्रांति 2020 कर्मचारी जागरूक अभियान चल रहा हैं।

नई पेंशन पद्धति भारत छोड़ो ,पुरानी पेंशन पद्धति से सभी अधिकारी – कर्मचारियों को पेंशन दो।अधिकारी – कर्मचारी को पुरानी पेंशन के प्राप्ति हेतु जागृति और नई पेंशन पद्धति से क्षति का आकलन कर समझाते हुए ।अधिकारी कर्मचारी जागो अभियान अगस्त क्रांति सफल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में 01 नबम्बर 2004 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए लागू की गई हैं, जो कि पूर्ण रुप से बजार आधारित एवं जोखिम पूर्ण है तथा राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों का अंशदान 10% एवं नियोक्ता / सरकार द्वारा 10% का अंशदान कुल 20% हैं CPS/NPS में कार्यरत लगभग 3.00 लाख कर्मचारियों के वार्षिक अंशदान की कुल राशि रुपये 4361.93 करोड़ ( छःग शासन वित विभाग वा.प्र. प्रति .वर्ष 2018 -19 ) बाजार में लाया जा रहा है । उक्त राशि की सेवानिवृत्त उपरांत कर्मचारियो को न्यूनतम पेंशन कितना निर्धारित होगा एवं पी.एफ.के रुप में कितनी राशी मिलेगी यह तय नहीं हैं साथ ही NPS राशि को सेवाकाल में निकालना अत्यंत कठिन एवं जटिल हैं।

अतएव NPS की राशि को जी पी एफ मे परिवर्तित कर प्रदेश में रखने का अपिल किया हैं। प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी एवं आकस्मिक मृत्यु हो जाने वाले कर्मचारीयों के परिवार को सहारा मिल सकेगा ।वर्तमान में लगातार शासकीय उपक्रमों / संस्थानों का नीजिकरण काया जाना भी कर्मचारियों के हित में कुठाराघात है।पुरानी पेंशन में ही कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हैं। राज्य सरकार के पास अधिकार हैं कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर सकती हैं। जिससे कर्मचारियों के बुढ़ापा एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।

पुरे छत्तीसगढ़ के साथ कोयलीबेड़ा ब्लॉक ( पखांजूर ) में भी छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कल्याण कर्मचारी संघ के ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष निबास अधिकारी ,सचिव लालमन पटेल , कोषाध्यक्ष हरीलाल साहु,सक्रिय सदस्य अशोक मृधा ,रतन विश्वास, मनकु सलाम,भागीरथी यादव,अशित मण्डल, धर्मेन्द्र हालदार ,नेपाल सरकार, संजय सोरी,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *