ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश : लड़की बनकर फेसबुक, व्हाट्सएप पर चैटिंग,वीडियो के जरिए करते थे ब्लैकमेल

मेरठ : लड़की बनकर फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का सर्विलांस टीम ने भंडाफोड़ किया है। राजस्थान निवासी तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से तीन मोबाइल और 2,16,700 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

मेरठ में सिविल लाइन पुलिस और सर्विलांस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे के पास से तीन आरोपी हनी खान, कल्लू खान और मौसम निवासी रामगढ़ अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी साहिल और रफीक खान मौके से फरार हो गए।

वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि फेसबुक के मैसेंजर पर या फिर व्हाट्सएप पर चैटिंग कर दोस्ती कर लेते हैं। रात में लड़की बनकर अश्लील बातें व वीडियो शेयर करते हैं। उसके बाद उन्हीं वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग का धंधा कर लेते हैं। ऐसे मामले साइबर सेल में पिछले कई दिनों से आ रहे थे। जिसे देखते हुए एसएसपी ने सर्विलांस टीम को इस गैंग का पता लगाने के लिए लगा दिया।

ऐसे फैलाते हैं जाल
जिला अलवर से 35 किमी दूर रामगढ़ थानाक्षेत्र में अरावली पहाड़ियों के पास बसे अलग-अलग गांवों में रहने वाले युवक जो फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से घर बैठे ही देश के सभी राज्यों में लोगों को लड़की की फोटो व वीडियो के द्वारा जाल (हनी ट्रैप) में फंसाकर अपने पेटीएम/यूपीआई आईडी में लाखों रुपये डलवा लेते थे।

ये लोग पहले फेसबुक पर लोगों से लड़की बनकर दोस्ती करते थे। फिर वीडियो कॉल करते थे। विश्वास होने पर रात में गिरोह अपने शिकार की नग्न अवस्था में वीडियो बना लेते थे और फिर पैसे देने का दबाव बनाते थे। पैसा अकाउंट में न डालने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे।

तीन तरह से गिरोह बनाकर अंजाम देते थे वारदात को
यह गिरोह तीन प्रकार की टीम बनाकर अपराध को अंजाम देते थे। पहली टीम फेसबुक पर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। दूसरी टीम हनी ट्रैप के शिकार व्यक्ति से पैसा डलवाने के लिये फर्जी रूप से पेटीएम व यूपीआई आईडी/बैंक अकाउंट उपलब्ध कराते थे। तीसरी टीम अपने आसपास के ग्रामों के लोगों के अकाउंट और पेटीएम की जानकारी जुटाती थी।

आरोपी हनीफ गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अभियुक्त के आठ बैंक अकाउंटों का पता लगा है, जिनमें 80 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। आरोपी के पास एक ट्रक 16 टायर, एक ट्रक 14 टायर व एक ट्रक 10 टायर होने की जानकारी प्राप्त हुई है। उधर, मेडिकल पुलिस ने भी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *