भाजयुमो ने पत्थलगांव की घटना पर किया विरोध प्रदर्शन, सीएम और गृहमंत्री का किया पुतला दहन…

विपुल कनैया, राजनांदगांव : जशपुर के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन जुलूस में शामिल हुए श्रद्धालुओं को कुचले जाने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्च के कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री का पुतला दहन किया वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर के मानव मंदिर से महावीर चौक और जय स्तंभ चौक होते हुए ग्रह मंत्री और मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली और जय स्तंभ चौक में पुतला दहन किया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जशपुर के पत्थलगांव में बीते शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन जुलूस में तेज़ रफ़्तार वाहन द्वारा श्रद्धालुओं को कुचले जाने की घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर असंवेदनहीनता का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजयुमो ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

वहीं घायलों को 10-10 लाख रुपये बढ़ाकर देने की बात कही। दशहरा के दिन शुक्रवार को जशपुर के पत्थलगांव में गांजा तस्करों ने कार से धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया था।यह सभी लोग स्थानीय दुर्गा पूजा पंडाल से मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे। तस्कर ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे। वहीं अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है लगातार भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा द्वारा इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज शहर में गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का शव यात्रा पर भाजयुमो ने पुतला दहन किया और विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *