रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया। इस दौरान उन्होंने धान के साथ ही युवाओं को सरकारी नौकरी और स्वास्थ्य योजना पर भी घोषणा की। देखिए और क्या बोले अमित शाह – – 3100 रुपये का धान मूल्य दिया जाएगा। – 1 लाख युवाओं को सरकारी नोकरियों – महतारी वंदन योजना में 12000 हजार रुपए – 509 जन औषधि केंद्र – धान उपार्जन केंद्र खोले जाएंगे। – हर घर मे नल कनेक्शन देने की योजना – आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख का इलाज मुफ्त
– गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा
– चरण पादुका योजना फिर शुरू होगी
– कृषि उन्नति योजना लाएंगे
– 2 साल के भीतर 1 लाख सरकारी नौकरियां देंगे
– 18 लाख पीएम आवास बनाएंगे
– खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना मदद देंगे
– पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में पारदर्शिता होगी
– Bpl बालिकाओं को जन्म पर 1.50 लाख रुपये
– भाजपा सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
– लड़कियों को कॉलेज जाने के लिए खाते में ट्रेवल अलाउन्स देंगे
– रायपुर में इनोवेशन सेंटर बनाएंगे
– हर सम्भाग में Aiims बनेंगे
– अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए राम लला दर्शन योजना लाएंगे
– महतारी वंदन योजना में 12000 रुपये मिलेंगे
– IIT की तर्ज पर CIT खोलेंगे