{किस्त 122}
भारतीय जनता पार्टी ने 6अप्रेल को अपना 45वां स्थापना दिवस मनाया है। वैसे,पार्टी ने भले ही 6 अप्रैल 1980 को नया आकार लिया था,पर उसके संस्थापकों की पार्टी भार तीय जनसंघ,आजादी के बाद अस्तित्व 1951 में आ गई थी।आधिकारिक तौर पर 6 अप्रैल,1980 को भाजपा बनाई गई,हालाँकि, इसकी वैचारिक उत्पत्ति 19 51 हुई थी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू की कांग्रेस से अलग होकर जनसंघ (बीजेएस) का गठन किया था। जिसका आदर्श वाक्य ‘हिंदू पहचान और संस्कृति का संरक्षण’ था,जनसंघ का गठन,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह योग से किया गया था।हालाँकि, चुनावी सफलता शुरू में जनसंघ से दूर ही रही।1952 के लोकसभा चुनाव में,केवल 3 सीटें ही जीत सकीं थी। बाद में एक समय जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हो गया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि नई पार्टी भाजपा की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई। वो 1980 का दौर था। जनता पार्टी ने ‘दोहरी सदस्यता’ पर अंतिम निर्णय लेने 4 अप्रैल 1980 को बैठक बुलाने का फैसला किया। वाजपेयी,आडवाणी ने घोषणा कर दी कि 5 और 6 अप्रैल को जनसंघ की एक रैली होगी। इधर जनता पार्टी की बैठक में 14 के मुकाबले 17 वोटों के बहुमत से राष्ट्रीय कार्य कारिणी ने निर्णय लिया कि जनतापार्टी का कोई सदस्य आरएसएस का सदस्य नहीं हो सकता! वाजपेयी समेत जनसंघ के नेताओं ने इसे आभासी निष्कासन माना और आरएसएस को छोड़ने के जगह जनता पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया। अगर वाजपेयी,आडवाणी इस तरह जनता पार्टी से न निकाले जाते तो देश की सियासत शायद कुछ और करवट लेती….। बाद में जनता पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई शुरू होती है और पार्टी टूट जाती है।1980 में राजनीतिक में अस्तित्व में आती है ‘भारतीय जनता पार्टी’।जनसंघ के नेताओं ने जनता पार्टी छोड़ दी और 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन होता है। 31 अक्टूबर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या हो जाती है,सिख विरोध दंगे भड़क उठते हैं, लोकसभा के चुनाव होते हैं,सहानुभूति लहर में कांग्रेस को जबर्दस्त जीत मिलती है,भाजपा, अपने पहले चुनाव में केवल दो सीटें पाती है।लोकसभा में 2 से 303 सांसदों का सफऱ भाजपा ने पूरा किया है।इसी तरह से लोकसभा चुनावों की बात करें तो 1984 में 2 सांसद थे। 1989 में 85,1991 में 120, 1996 में 161, 1998 में 182, 1999 में 183, 2004 में 138, 20 09 में 116, 2014 में 282 और 2019 के चुनाव में पार्टी के 303 सांसद जीतकर लोकसभा में पहुंचे।मोदी क़े नेतृत्व में देश में 6अप्रेल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया है,लोस चुनाव 24 की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है,पहले दौर के चुनाव के लिये 19 अप्रेल को मतदान है, इस बार भाजपा के सर्वे सर्वा नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है वहीं भाजपा को 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है..! अब 4 जून को लोस चुनाव के परिणाम आने पर ही खुलासा हो सकेगा कि दावे में कितना दम है!
____________________
तब बम्बई (अब मुंबई) के शिवाजी पार्क में भाजपा बनी थी,पहले अध्यक्षअटल बिहारी बाजपेयी बने थे उन्होंने क्रेनपर सवार होकर शिवाजी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया था।तब उस कार्यक्रम में मै भी वहाँ भी उत्सुकतावश उपस्थित था, तब भाजपा,जनसंघ के नेता, कार्यकर्त्ता आज की तरह पैसे वाले नहीं थे, बम्बई में आने वाले कई कार्यकर्त्ताओं के ठहरने की भी कोई खास व्यवस्थानहीं थी, तब समुद्र के किनारे पंडाल लगाकर हजारों नेता, कार्यकर्त्ताओं ने रात बिताई थी,कुछ ने तो तब बताया था कि रात में कुछ हिस्से में समुद्र का पानी आने से कइयों ने जागकर रात काटी थी ।