डूंगरपुर में भिड़े भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच डूंगरपुर में दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ है। इस घटना में दोनों दलों ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बर्धमान जिले के डूंगरपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता का कहना है कि हम अपने घर में बैठे हुए थे। उस दौरान हमारे बीच एक आग का गोला फटा, जिससे एक गाय घायल हो गई। मुझे लगता है कि मैं तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और इलाके में काफी मशहूर हूं, इस वजह से भाजपा के लोग मुझसे नाराज हैं।

भाजपा ने आरोपों को पूरी तरह खारिज किया। भाजपा के कार्यकर्ता ने कहा कि हमारे साथियों ने आग लगते देखी तो वे मदद करने गए थे। राज्य में तो यह रिवाज बन गया है कि हर घटना के लिए सिर्फ भाजपा को जिम्मेदार ठहरा दिया जाए। हमारा मानना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमें विश्वास है कि आगामी चुनाव में यह दमनकारी सरकार चली जाएगी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो रही हैं। हाल ही में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ और भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। पिछले दो साल के दौरान पश्चिम बंगाल में आठ हमले हुए हैं, जिनमें छह नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *